बानियावास बांध से बांध कमांड क्षेत्र के किसानों के सिंचाई के लिए जिला कलेक्टर एवं सिंचाई विभाग के निर्देश से आज दूसरी पान के लिए बांध से नहर की मोहरी खोली गई, दूसरी पान के लिए नहर खुलने पर स्थानीय किसानों ने जिला कलेक्टर एवं सिंचाई विभाग का आभार व्यक्त किया और किसानों में खुशी देखी जा रही।