शाजापुर: CM मोहन यादव के मक्सी दौरे से लोगों को करोड़ों की सौगात, मिलेंगी 4 और फैक्ट्रियां: विधायक भीमाबद
शाजापुर जिले के मक्सी में16नवंबर कोCMमोहन यादव भ्रमण पर रहेंगे।इस दौरान शाजापुर विधानसभा विकास के लिए करोड़ों रुपयेकी सौगात देंगे।CMके आगमन की तैयारी करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासन मिलकर दिन-रात आयोजन को भव्य बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ता व्यवस्थाओ और तैयारीयो को अंतिरूप देनेमें लगे है