मरवन प्रखंड क्षेत्र के भटौना हाई स्कूल मैदान में मरवन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबला सल्लू 11 मरवन और महादेव 11 जीयन के बीच खेला गया। जिसमें महादेव 11 ने सल्लू 11 को हराकर टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला जीत दर्ज किया। जिसमें अनिकेत सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।