कराहल: उधमपुरा में झरना नाले पर श्रमदान कर किया बोरी बंधान, जन अभियान परिषद की पहल
श्योपुर। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा जल संचय अभियान के तहत कराहल ब्लॉक के ग्राम ऊधमपुरा के पास झरना के नाले पर जल संरक्षण के तहत मंगलवार को दोपहर 12 बजे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।