हिसार पुलिस ने 30 दिसंबर को एयरपोर्ट चौक के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 1 किलो 175 ग्राम मलाना क्रीम/चरस सहित पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल निवासी 12 क्वार्टर हिसार और हरिओम निवासी गली नं. 6 रामपुरा मोहल्ला हिसार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से बरामद नशीला पदार्थ गम्भीर श्रेणी का है।