बालूमाथ: सेंट्रल बैंक के पास चलते ट्रक के पहिए में लगी आग, अफरा-तफरी मची, कोई हताहत नहीं
बालूमाथ स्थित सेंट्रल बैंक के समीप आज शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे मुख्य मार्ग पर चलती ट्रक के पिछले पहिए में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रक का पहिया धू धू कर जलने लगा। जिसे राह चलते लोगों ने देखा और इसकी जानकारी वाहन चालक को जोरदार आवाज लगाते हुए वाहन का पीछा और दौड़ कर दी। ट्रक चालक कुछ दूरी पर जाकर रुक गया और नीचे उतरकर देखा तो पहिए पर लगी आग़ पूरे उफान पर थी।