शिवसागर: आलमपुर पंचायत के कचनाथ गाँव में कृषि जान कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया, किसानों को दी गई जानकारी
शिवसागर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर पंचायत क़े कचनाथ गाँव में सोमवार को दोपहर 2 बजे क़े करीब कृषि जान कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया है। जहाँ कृषि जान कल्याण चौपाल में किसानों को योजनाओं को लेकर बिस्कृत से जानकारी दिया गया है।