दारू: दूधमटिया में सोहराय के गीत गूंजे, संस्कृति और परंपरा का संगम दिखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
दूधमटिया में सोहराय के गीत गूंजे और कार्यक्रम के दौरान परंपरा और संस्कृति का संगम दिखा। विभिन्न मंडलियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोहा लिया। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति ही समाज का आधार है। टाटीझरिया के दूधमटिया वन परिसर में सोमवार को सिद्धो-कान्हू संथाल समिति के बैनर तले दिशोम सोहराय मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।