जयनगर: अवैध हथियार के विरुद्ध मधुबनी पुलिस की कार्रवाई, जयनगर थाना द्वारा 2 देशी कट्टा और 1 गोली बरामद
सिंगराही सरेह की तरफ 02 लड़का हथियार ले कर भाग रहा है। तत्पश्चात् जयनगर थाना द्वारा पीछा कर दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाये हुएं व्यक्ति से पूछ-ताछ करने पर दोनो नाबालिग पाये गये। पुलिस द्वारा दोनों का विधिवत तालाशी लेने पर उनके पास से अवैध देशी कट्टा, गोली एवं मोबाईल बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद सामान का विधिवत जप्ती सूची बनाया गया