मुज़फ्फरनगर: जेंडर चेंज व धर्मांतरण विवाद में नया मोड़, हाजी नाज़िम ने किन्नर पलक के सभी आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया
किन्नर पलक उर्फ़ अविनाश द्वारा डेरा संचालक हाजी नाज़िम पर जबरन जेंडर चेंज और धर्मांतरण के आरोप लगाने के बाद मामला सुर्खियों में है। गुरुवार को नाज़िम ने प्रेस वार्ता कर आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया।उन्होंने कहा कि उनके डेरे में सभी धर्मों के किन्नर रहते हैं और किसी पर कोई दबाव नहीं है। नाज़िम ने निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है