सरदारशहर क्षेत्र के कल्याणपुरा, साजनसर सहित आसपास के कई गांवों में जंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान हैं। जंगली सुअरों ने खेतों में खड़ी फसलो को भारी नुकसान पहुंचाया है। फसलें चौपट होने से आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को शाम 5 बजे सरदारशहर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जंगली सुअरों को नियंत्रित करने की मांग की।