अनूपगढ़: अनूपगढ़ के गाँव 24 एसजेएम की रोही में लगी भयंकर आग
अनूपगढ़ के गाँव 24 एसजेएम की रोही में मंगलवार देर रात भयंकर आग लग गई। अनूपगढ़ फायर ब्रिगेड के फायरमैन जयपाल ने आज बुधवार सुबह 9 बजे बताया कि रात करीब 1:30 बजे तक आज पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। सूचना मिलने पर समेजा कोठी के एसएचओ हनुमान बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया की सूखी घास और झाड़ियां में हवा के कारण लगातार आग फैलने से परेशानी हुई।