भरगामा प्रखंड के सुकेला वार्ड संख्या 08 में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय चौपाल (मुखिया प्रतिनिधि), जितेंद्र कुमार यादव, सुनील मेहता एवं मनीष यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की गई।