गाज़ीपुर के ग्राम पंचायत खालिसपुर बावाड़े में महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत" थीम पर ग्रामीण विकास संस्थान, हथिनी, मऊ ने एक सशक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जहाँ महिलाओं और किशोरियों को हिंसा, बाल विवाह और उनके अधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।