थाना जगदीशपुरा साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्रवाई कर व्हाट्सऐप लिंक के जरिए हुए ₹41,154 के साइबर फ्रॉड की पूरी राशि पीड़िता को वापस दिलाई। 11 जुलाई को दर्ज शिकायत पर एएसआई मयंक तिवारी की टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर रकम रिफंड कराई। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस ने अनजान लिंक और कॉल से सतर्क रहने की अपील की।