पंजाबी बाग: वेस्ट दिल्ली: एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन तस्करी नेटवर्क ध्वस्त कर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने पांच शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कौशिका उर्फ किट्टू, रोज़ा, मक्खन सिंह, मनीष सिंह और सुमित के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों डाबड़ी, मनसारोवर गार्डन, पंजाबी बाग और उत्तम नगर के रहने वाले हैं।