मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचरुखी की लिटिल स्टार आशवी को उभरता सितारा 2050 पुरस्कार से नवाजा गया है। बता दे अश्विनी ने 16 महीनों में 110 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किए हैं।आशवी को एच ए वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा करवाए गए कार्यक्रम में यह अवार्ड मिला है,जिसमें आशवी ने हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा दिया था।