सहारनपुर: लुहानी सराय में 15 दिन पहले जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आए अपराधी ने एक युवक को चाकू मारकर किया घायल
सहारनपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जेल से जमानत पर छूटने के महज 15 दिन बाद ही कुख्यात बदमाश ने फिर से खूनखराबा कर दिया। मामला थाना कोतवाली कुतुबशेर क्षेत्र के लुहानी सराय चौक का है, जहां देर रात दानिश उर्फ तोता ने युवक सैफुल्ला पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।