वागड़ क्षत्रिय महासभा की 30 वी जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 27 दिसंबर से 30 दिसम्बर तक ओडवाडा चोखले के नौगामा में रखने को लेकर नौगामा गांव के विद्या निकेतन स्कूल परिसर में समाजजन की बैठक आज मंगलवार सुबह 11बजे रखी गई। बैठक में खेलकूद प्रतियोगिता संबंधी चर्चा कर उससे संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गई। यह खेलकूद प्रतियोगिता समारोह पूर्व महारावल जगमालसिंह ,