जवाली: कोटला में परमिशन खत्म होने के बाद भी चल रहा था क्रेशर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की कार्रवाई
Jawali, Kangra | Nov 28, 2025 जवाली के कोटला में एक क्रेशर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की परमिशन खत्म होने के बाद भी चल रहा था इसी मुद्दे पर शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे मिली जानकारी अनुसार फोरलेन कार्य में लगी एक कम्पनी के क्रेशर की प्रदूषण. नियंत्रण बोर्ड की परमिशन खत्म हो गई थी. जिसके बाद नहीं क्रेशऱ चल रहा था. जिस पर बोर्ड ने कार्रवाही करते हुए उक्त क्रेशर को. सीज कर दिया.