लोहाघाट: विकास खंड बाराकोट और लोहाघाट में आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता
शनिवार को दोपहर दो बजे के जीआईसी बापरु में प्रधानाचार्य संजीव पंत की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बंतोली नारायण सिंह फर्त्याल रहे। खंड संयोजक पंचदेव पांडेय के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में श्लोक उच्चारण में जीआईसी मऊ की ममता प्रथम,जीआईसी बापरु की रंजना दूसरी रहीं