अनूपपुर: फुनगा पुलिस ने दो दिन में अपहृत बालक को बरामद कर परिजनों को सकुशल सौंपा
फुनगा चौकी पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 488, धारा 137 (दो बीएस) के प्रकरण में अपहृत बालक शिवम कुमार को मात्र दो दिनों में बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई कार्रवाई में बालक को व्यवहारी आश्रम, जिला शहडोल से सकुशल खोज निकाला और विधिवत प्रक्रिया के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।