बुढ़ार थाना अंतर्गत धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में ईदगाह के सामने सड़क किनारे लगे गद्दा-राजाई बनाने वाले जाबिर की दुकान में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी। आगजनी में मशीन सहित कई गद्दा-राजाई जलकर खाक हो गए। जाबिर पिछले एक माह से दुकान लगाकर जीविको पार्जन कर रहे थे।मामले की शिकायत गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस से की गई है।