महमूदाबाद: सीडीओ ने पहले ब्लॉक में ग्राम चौपाल लगाई, ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को दी तत्काल कार्रवाई के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी (CDO) सीतापुर प्रणता ऐश्वर्या ने शुक्रवार को विकासखंड पहला की ग्राम पंचायत सरैया कादीपुर (मजरा लक्ष्मनपुर) में ग्राम चौपाल आयोजित की। चौपाल की अध्यक्षता CDO प्रणता ऐश्वर्या तथा DDO संतोष नारायण गुप्ता ने की। ग्रामीणों ने आवास, पेंशन तथा ग्राम में फैली गंदगी की शिकायतें रखीं, जिस पर CDO ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों आदेश।