पंडारक: पंडारक के चिंतामनचक गांव में वन विभाग की टीम ने एक सांप का किया रेस्क्यू
Pandarak, Patna | Dec 14, 2025 पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गांव के एक कुएं में गांव वालों ने एक सर्प देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने रविवार को लगभग 1 बजे गांव पहुंचकर सर्प को रेस्क्यू किया, जो 6-7 फीट लंबा स्पेक्टकल्ड कोबरा निकला, जिसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, इसके बाद वन विभाग के लोग उसे अपने साथ ले गए।