प्रतापपुर: जरही केरता मार्ग के ग्राम बोझा में एसईसीएल कर्मियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी, चालक की मौत, 20 से अधिक घायल
खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस शनिवार देर रात करीब 11 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे नदी में गिर गई। हादसे के वक्त बस में रात्रि पाली के कर्मचारी सवार थे। जो भटगांव और जरही से बैठकर महान-3 कोयला खदान, जगन्नाथपुर जा रहे थे।