धौलपुर: उपवन संरक्षक राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण की घोर लापरवाही सामने आई, घायल खरगोश की गई जान
उपवन संरक्षण राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण की अनदेखी से एक जंगली वन्यजीव खरगोश की जान, चली गई। मामला यू है कि सोमवार सुबह भ्रमण करते वक्त कुछ लोगों ने एक जंगली वन्य जीव खरगोश के बच्चे को बारूद फैक्ट्री से आगे केसर बाग रोड के बीच पहाड़ी के बगल रोड किनारे घायल रूप में देखा था। जिसको उठाकर उक्त लोग वाइल्ड लाइफ ऑफिस लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल खरगोश को लेकर