बंजरिया: सिकरहना नदी का पानी रसायनयुक्त होने से बंजरिया, सुगौली के किसानों, पशुपालकों व मछुवारों को हो रही है दिक्कत
सिकरहना नदी का पानी रसायनयुक्त हो जाने के कारण बंजरिया व सुगौली के किसानों,पशुपालकों व मछुवारों के सामने भारी परेशानी आ गई है। पब्लिक एप्प की टीम पांच बजे नदी का निरीक्षण की,तो नदी का पानी पूरा काला हो गया हैं। पंचरुखा मध्य पंचायत के मुखिया आदिल राणा ने फोन पर बताया कि पानी खेतो में डालने से फसल सूखने के साथ उर्बरा शक्ति खत्म हो रही है। मछुआरे मजदूरी कर रहे।