मोहनिया: शराब डिलीवरी से पहले उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अपाचे गाड़ी से 29.5 लीटर देशी/विदेशी शराब जब्त की, तस्कर फरार
Mohania, Kaimur | Nov 21, 2025 शुक्रवार के सुबह 11:30AM बजे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि गुप्त सूचना मिली थी की डीडीखिली बाजार में अवैध शराब का खेप आया हुआ है किसी को डिलीवरी के लिए तत्काल हमारी टीम ने छापामारी की जिसमें 29.5लीटर शराब के साथ अपाचे बाइक को जब्त कर लिया गया रात्रि का फायदा उठाकर मौके से तस्कर भागने में सफल रहा।