डीडीहाट: आपदा काल के 5 माह बीतने के बाद भी नहीं किया गया बोना झापुली गोल्फा सहित कई गांवों का भूगर्भ निरीक्षण
आज 10 नवम्बर 2024 दोपहर 2 बजे डीडीहाट युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रम दानु ने जानकारी देते हुए कहा आज पांच माह बीतने के बाद भी आपदा प्रभावित गांवों कि अभी तक भूगर्भ निरीक्षण नहीं किया गया है जिसको लेकर लोग इंतजार में बैठे हुए हैं, जिले के ग्राम सभा बोना,झापुली,गोल्फा, चंखलीया,तोमिक पेना,आलम,जोशा, , पत्थरकोट अनेकों गांव का अभी तक भूगर्भीय निरीक्षण नहीं कि