4:1:2026 को 11:00 खैरहनी पहाड़गढ़ गांव में कुछ दिन पूर्व में कामता लोध व अनूप लोध के घर में शॉर्ट सर्किट के चलते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। अमेठी कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा को जैसे जानकारी हुई, तो अमेठी कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भेजी राहत सामग्री कीट। कांग्रेसी नेता अर्जुन पासी व अयूब अता आदिल ने पीड़ितों को राहत सामग्री सुपुर्द की।