बरहेट: रघुनाथपुर गांव के पास बाइक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति घायल
सोमवार के अपराह्न करीब 5 बजे बरहेट बरहरवा मुख्य सड़क में रघुनाथपुर गांव से अपने घर पत्थर चटपटी अपने बाइक से जा रहे 24 वर्षीय दिलीप माल्टो की बाइक में एक बाइक ने ठोकर मार दिया घटना में पत्थर चपटी का निवासी 24 वर्षीय दिलीप मालतो को सामान्य रूप से चोट पहुंची है।