टनकुप्पा प्रखंड के चार चयनित किसान सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे स्थित लहसुन शोध संस्थान से कृषि प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे। प्रशिक्षण से लौटने वालों में बरसोना गांव के अनिल कुमार मेहता, चोवार के सुबोध कुमार यादव, देवड़ा के धीरेंद्र कुमार तथा भगतचक के राजू कुमार यादव शामिल हैं। सभी किसान सोमवार सुबह .