सिसई: ओलमुंडा कोडकेरा में अहीर जतरा कार्यक्रम को लेकर अहीर सेना ने की बैठक
Sisai, Gumla | Nov 29, 2025 ओलमुंडा कोडकेरा में अहीर जतरा कार्यक्रम को लेकर अहीर सेना ने किया बैठक।शनिवार दोपहर सिसई प्रखंड क्षेत्र के ओलमुंडा पंचायत के कोडकेरा गांव में अहीर सेना की बैठक संपन्न हुई। अहीर सेना के सभी पंचायत पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।बैठक को संबोधित करते हुए अहीर सेना प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया 13 जनवरी को अहीर जतरा का आयोजन गुमला में कि