ज़मानिया: कोटिया और अभईपुर गांव की सिवान में लगी आग से खड़ी फसल और भूसा जलकर हुआ राख
कोटियां व अभईपुर गांव के खेतों में बुधवार को आग लगने से भारी नुकसान हुआ। अभईपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग से पुष्पेंद्र सिंह का भूसा व विद्यासागर सिंह का गेहूं जल गया। कोटियां में बिजली तार की चिंगारी से जय प्रकाश कुशवाहा की डेढ़ बीघा गेहूं जल गई। प्रशासन ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की। कोटिया व अभय पुर गांव के सिवान में लगी आगसे