नगरोटा बगवां: नगरोटा पुराने बस स्टैंड में जूते कि दुकान में दो महिलाओ ने वृद्ध व्यक्ति के बैग से 25 हजार निकले,CCTV में कैद हुई घटना
नगरोटा के पुराने बस स्टैंड में वीरवार को एक जूते कि दुकान में वृद्ध व्यक्ति समान खरीदने पहुँचा तों दो महिलाए वृद्ध व्यक्ति का नगरोटा बैंक से ही पीछा कर रही थी और दुकान में मौका मिलते ही वृद्ध व्यक्ति के बैग से 25 हजार रूपये निकाल लिए। यह सारी घटना CCTV में कैद हो गई। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों को जल्द पकड़ने कि नगरोटा पुलिस से गुहार लगाई।