हंटरगंज के गोसपुर गांव में घटे आगलगी की घटना में घर में रखा हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया वहीं एक बकरी जिंदा जलकर मर गई। आगलगी की घटना कुशर यादव के घर में घटा। शनिवार के दोपहर 3:00 पीड़ित परिवार ने आग लगी की घटना से संबंधित आवेदन थाने में दिया है। कुशर यादव ने स्थानीय थाना अंचल कार्यालय में आवेदन देकर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने की गुहार लगाया है।