कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भगवार का मामला सामने आया है जहां खुले टैंक में गिरी गौ माता बताया गया सुबह 5:के करीब गौ माता खुले शौचालय के टैंक में गिर गई जहां ग्रामीण जब 10:बजे वहां गुजरे तब गौ माता की आवाज आई जहां देखकर ग्रामीणों को सूचना एवं विश्व हिंदू परिषद को दी गई जहां कई घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद निकाला गया बाहर रविवार 2 बजे मिली जानकारी।