अरेराज: अरेराज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आग लगने से लाखों की क्षति हुई
अरेराज प्रखंड क्षेत्र के बभनौली व नगदहां पंचायत में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया। अरेराज राजस्व पदाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि सोमवार की रात्रि में बभनौली पंचतयत के होरिल छपरा वार्ड 2 निवासी सत्येन्द्र साह व देशमती देवी के घर मे अचानक आग लगने से घर मे रखे आनाज,कपडा,बर्तन,फर्नीचर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई