सरदारशहर: कोहरे और शीत लहर से कांपा सरदारशहर क्षेत्र, हाईवे पर वाहनों की गति हुई धीमी, आमजन ने लिया अलाव का सहारा
सरदारशहर तहसील क्षेत्र में दिन की शुरूआत घने कोहरे और सर्द हवाओं के साथ हुई, जिससे अंचल में सर्दी के तेवर फिर से तीखे होते दिख रहे है। कोहरे के साथ उत्तरी सर्द हवाओं ने भी जोर पकड रखा है। पेडों की पत्तियों पर ओस की बुंदे जमी नजर आयी। लोग जगह—जगह अलाव तापकर सर्दी भगाते देखे गये। कोहरे के बढे घनत्व के चलते जयपुर गंगानगर हाईवे पर वाहन चालको को दिन में भी लाईट ज