चायल: कौशाम्बी से मुंबई जाने वालों को नई ट्रेन की सौगात, स्टेशन अधीक्षक डी.एन. यादव ने दी जानकारी, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर
कौशाम्बी जिले के यात्रियों के लिए रेलवे ने मुंबई आवागमन को और सुगम बनाते हुए एक और बड़ी सौगात दी है। रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 04119 अप कानपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल प्रत्येक सोमवार को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान करेगी, जो सिराथू स्टेशन पर 2.45 बजे तथा भरवारी स्टेशन पर 3.03 बजे रुकेगी। सोमवार 8 बजे मिली जानकारी