गड़हनी प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।ठंड से लोगो का जन जीवन काफी प्रभावित है लोग घर में दुबकने को मजबूर है। वहीं दोपहर में ही सड़क पर कोहरा छा जाता है। डॉक्टर बताते है कि इस समय कोई असावधानी नहीं करना है , बच्चे व बूढ़े को बहुत बच कर रहना है। यदि जरूरी काम हो तभी घर से बाजार निकले।