विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास में बंदी राजेश शर्मा ने शनिवार को जेल अधीक्षक पारस जांगिड की प्रेरणा से सिखों के दशवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर उनकी भव्य सैंड आर्ट कलाकृति तैयार की है। यह कलाकृति मिट्टी, प्राकृतिक रंगों एवं स्थानीय सामग्री से तैयार की गई, जिसमें गुरु गोविंद सिंह जी को बाज के साथ दर्शाया गया है, जो शौर्य, आत्मसम्मान औ