दरभंगा: एनएच-27 पर खड़े ट्रक से टकराकर युवक की मौत, परिवार में मातम
परिजनों के अनुसार, सूरज कुमार महतो घर का सामान लेने के लिए रविवार की रात सिमरी गए थे। करीब 10 बजे वे अपने दोपहिया वाहन से कंशी लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-27 पर भराठी–कुमरपट्टी के बीच एक ट्रक बिना पार्किंग लाइट जलाए सड़क के दाहिने किनारे खड़ा था। अंधेरे में दिखाई न देने के कारण सूरज का बाइक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया।