बैरिया: गोपालनगर के अग्नि पीड़ितों को समाजसेवी ने पहुंचाई राहत
Bairia, Ballia | Nov 30, 2025 बैरिया तहसील क्षेत्र के उत्तरी दियरांचल के गोपालनगर मल्लाह बस्ती में रविवार को सुबह 9 बजे के लगभग पहुंचे समाज सेवी सूरजभान सिंह वहां के अग्नि पीड़ितों से मिले। वहां की स्थिति का जायजा लिए। अग्नि पीड़ितों को ढाढस बंधाते हुए हुए उनमें राहत सामग्री का वितरण किया। बताते चलें कि कल शनिवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से मल्ला बस्ती में अचानक लगी आग में आधा दर्जन से