मसूदा: शिवपुर घाटे में ब्रेक फेल होने से पाउडर से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा, केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
शिवपुरा घाटे में ब्रेक फेल, पाउडर से भरा ट्रक खाई में पलटा,ड्राइवर बाल‑बाल बचा, केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, सांकेतिक बोर्ड न होने से हादसों की आशंका ब्यावर। शिवपुरा घाटे में बीती रात ब्रेक फेल होने से पाउडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीर बाबा के पास खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक बाल‑बाल बच गया। जानकारी के अनुसार ट्रक ब्यावर की ओर से बिजयनगर की