सकलडीहा: जिले में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी ने एक निरीक्षक और आठ उपनिरीक्षकों का किया स्थानांतरण
जिले में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी आदित्य लांग्हे ने बुधवार शाम एक निरीक्षक तथा आठ उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है, जिसमें पुलिस लाइन से सात उपनिरीक्षकों सहित एक निरीक्षक को थानों पर भेजा गया है। वही एक उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को थाना बबुरी से यूपी 112 स्थानांतरण किया गया है। एसपी ने सभी को तत्काल तैनाती स्थल पर तैनात होने का आदेश दिए हैं।