रायपुर: दिवलखेड़ा में पाटीदार समाज का महाधिवेशन संपन्न, कुरीतियों को त्यागने का किया गया आह्वान
रायपुर तहसील क्षेत्र के दिवलखेड़ा में रविवार को शाम साढ़े चार (4:30) पाटीदार समाज का महाधिवेशन संपन्न हुआ। गांव के अम्बिका माता मंदिर परिसर में आयोजित महाधिवेशन में 84 गांवों से पाटीदार समाज के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इस दौरान समाज द्वारा मृत्यु भोज, बिंदौरी, मुंडन संस्कार, जन्मदिन पार्टी आदि को बंद करने एवं पाटीदार समाज के शिक्षण उत्थान का आह्वान किया।