बड़वानी होशंगाबाद के आंवली घांट से नर्मदा परिक्रमा पर निकले भोला गिरी महाराज जिला मुख्यालय पर आज सोमवार अपनी नर्मदा परिक्रमा करते हुए पहुंचे हैं उनकी इस नर्मदा परिक्रमा की खासियत है कि वे एक नंदी और एक श्वान को साथ लेकर नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं। संत भोला गिरी महाराज ने बताया कि उनकी यह पांचवीं तो वहीं श्वान की चौथी ओर नंदी की पहली नर्मदा परिक्रमा है।