उचाना: हिसार सांसद ने उचाना में कहा, दिल्ली से बीजेपी सरकार के फैसले
Uchana, Jind | Nov 24, 2025 कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा को कोई भी फैसला लेना हो उसको लेकर दिल्ली से घंटी बजती है। कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में बड़ी रैली कर रही है। उन्होंने कहा कि समय पर उचाना व जींद को याद कर लेते तो जो आज दुर्दशा JJP की नही हुई होती। उन्होंने जजप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब रैली कर ले कुछ भी कर ले अब लोग इनके बहाकवे में आने वाले नहीं है